scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस में रची गई बड़ी साजिश, मॉरीशस से था कनेक्शन!

हाथरस में रची गई बड़ी साजिश, मॉरीशस से था कनेक्शन!

हाथरस केस गरमाया हुआ है. यूपी सरकार के सूत्रों के मुताबिक हाथरस केस की आड़ में जातीय दंगे के लिए विदेश से पीएफआई को 100 करोड़ रुपये का फंड मिला था. अकेले मॉरिसस से पचास करोड़ की फंडिंग हुई थी. वहीं, एसआईटी को मिले 10 दिन के एक्सटेंशन की है और पीडिता के भाई और मुख्य आरोपीके बीच 104 फोन कॉल का खुलासा हुआ है. इस संबंध में एसआईटी पीड़िता से भाई से पूछ करेगी. आइये अब सीधे चलते हैं हाथरस, हमारी सहयोगी श्वेता सिंह के पास. देखें लंच ब्रेक.

Advertisement
Advertisement