आज कुमकुम मैडम आपको बता रही हैं कि कम खर्च में आप कैसे विदेश की बढ़िया सैर कर सकते हैं. इन्हीं में से एक देश है सिंगापुर, जो भारतीयों का फेवरिट टूरिज्म डेस्टिनेशन बन चुका है. यहां कुछ बाजार तो ऐसे हैं जहां घूमते हुए आपको लगेगा कि आप भारत में ही हैं. देखें- 'कुमकुम मैडम की क्लास' का ये पूरा वीडियो.