कई अटकलों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर पहले बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा. जेपी नड्डा ने इशारों में सिंधिया को बड़ी जिम्मदारी देने की बात कही. सिंधिया ने भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की शान में कसीदें पड़े. खुद जेपी नड्डा ने फूलों से सिंधिया का स्वागत किया और गले लगाया. सिंधिया ने इस मौके पर कांग्रेस को जमकर कोसा. कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए. देखिए क्रांतिकारी में पूरी रिपोर्ट.