अयोध्या के विवादास्पद ढांचे को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में दलीलों का समय है. आज देश की सबसे ऊंची अदालत ने कहा कि 14 मार्च को पहली दलील सुनी जाएगी और सबसे पहले मुख्य पक्षकारों को सुना जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि बीच में अब कोई भी याचिका स्वीकार नहीं की जाएगी. लगभग 20 हजार पन्नों में फैले इस मुकदमे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि मुकदमें में भावनात्मक और राजनीतिक दलीलें नहीं सुनी जाएंगी.