चार घंटे की बारिश ने पूरे दिल्ली एनसीआर को बेदम कर दिया. सड़कों पर सैलाब आ गया. लंबा जाम लग गया और लोग बेहाल नजर आए. लेकिन जो हाल गाजियाबाद एलिवेटेड रोड का हुआ वो तो अपने आप में अजूबे से कम नहीं है. 11 सौ करोड़ की लागत से बनी इस सड़क का उद्घाटन केवल तीन महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने किया था. उसकी हालत देखिए.