आज से पीएम मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रैली करेंगे. वहीं कल असम में झबुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे. दौरे से पहले पीएम ने टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पूर्वत्तर राज्यों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. वहीं बंगाल में टीएमसी की दादागीरी खत्म करने का भरोसा दिया. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Prime Minister Narendra Modi will be addressing rally in West Bengal's Kharagpur. With the Prime Minister returning to West Bengal, a massive face off is expected between him and the West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee.