श्रद्धा मर्डर केस में मुख्य आरोपी आफताब का आज पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है. रोहिणी की FSL पॉलीग्राफी टेस्ट होना है. आफताब का टेस्ट कल ही होना था लेकिन मेडिकली फिट नहीं होने से इसे टाल दिया गया. पुलिस ने साकेत कोर्ट से इसके लिए अनुमति मांगी थी. कोर्ट की मंजूरी के बाद अब टेस्ट की बारी है.
Rohini FSL will conduct a Polygraph test of Aftab again on Thursday. Police had sought the permission of Saket court for this which has been approved.