लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक महागठबंधन दूसरे स्थान पर रहेगा. ओपिनियन पोल के परिणामों के मुताबिक एनडीए को 133-143 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 88-98 सीट, एलजेपी को 2-6 सीट और अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The pre-poll opinion survey indicates NDA with 133-143 projected seat share is ahead and most likely to form the government in Bihar. On the other hand, RJD is likley to win 88-98 seats, LJP 2-6 seats and other may get 6-10 seats.