scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: समंदर के बीच नशे की पार्टी पर एनसीबी का छापा, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

खबरें सुपरफास्ट: समंदर के बीच नशे की पार्टी पर एनसीबी का छापा, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

मुंबई में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. समंदर के बीच एनसीबी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स वाली हाईप्रोफाइल पार्टी चल रही थी. उसी में एनसीबी ने रेड की. 7 से 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोगों में एक बॉलीवुड स्टार का बेटा भी शामिल है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. क्रूज से पकड़े गए लोगों से हशीश, एमडी और कोकीन की बड़ी खेप क्रूज से बरामद की गई है. देर रात एनसीबी की टीम मुंबई दफ्तर पहुंची. हालांकि हिरासत में लिए गये दो युवकों को दफ्तर पहुंचने के बाद छोड़ दिया गया. देखें वीडियो.

A high-profile rave party has been busted on a ship along the Arabian sea near Mumbai by Narcotics Control Bureau on Sunday late evening. NCB Zonal Director IRS Sameer Wankhede lead this raid and taken 7 to 8 people into custody. The drug party was allegedly being organized from October 2 to 4. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement