महाराष्ट के पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर भारी बारिश ने जमकर कहर ढाया. बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि हाईवे पर नदी बहती नज़र आई और तमाम गाड़ियां डूब गईं. कुछ को बारिश का पानी अपने साथ बहा ले गया. महज कुछ घंटे की बारिश से पुणे में हाहाकार मच गया. देखें सुपरफास्ट खबरें.