आज पाकिस्तान की सियासत का बडा दिन है. इमरान सरकार पर गंभीर सकंट है. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होनी है. इमरान के पास सरकार बचाने लायक समर्थन नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान ने यू-टर्न लिया है. सूत्रों के मुताबिक अपने सांसदों ने इमरान ने अविश्वास प्रस्ताव के वक्त मौजूद रहने को कहा है. पाकिस्तान में आज हालात खराब भी हो सकते है. इमरान ने लोगों से सडकं पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा है. शनिवार को वो फिर देशवासियों से रूबरू हुए और कहा कि युवाओं को चुप रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आप चुप रहेंगे, तो आप गलत के साथ होगा. मैं चाहता हूं कि आप विरोध करें और इस साजिश के खिलाफ बोलें..
Voting is to be held today on the no-confidence motion against Imran Khan. Imran does not have the support to save the government. Imran has made a U-turn before the no-confidence motion. According to sources, Imran has asked his MPs to be present during the no-confidence motion.