मोदी कैबिनेट ने पीएम श्री योजना और पीएम गतिशक्ति से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है. पीएम श्री योजना के तहत 14 हजार से ज्यादा केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों को मजबूत बनाते हुए पीएमश्री स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा. पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे की जमीन के ज्यादा लंबे समय तक के लिए पट्टे पर नीति को मंजूरी दे दी है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Union cabinet has approved many important proposals related to PM Shree Yojana and PM Gati Shakti. Under PM Shree Yojana, more than 14 thousand Kendriya and Navodaya Vidyalayas will be developed as PM Shri Schools. Watch news superfast.