इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजरायल यात्रा से पहले मंगलवार देर रात हमास ने दावा किया कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया, जिसमें अबतक 500 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमास के दावे पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी जवाब दिया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Ahead of President Joe Biden's visit to Israel, late on Tuesday night, Hamas claimed that the Israeli army attacked a hospital in Gaza, in which 500 people have died. Israeli Prime Minister Netanyahu has also responded to Hamas's claim.