हरियाणा हिंसा के चौथे दिन भी नूंह समेत कई जिलों में इंटरनेट बंद, तनावपूर्ण शांति है. आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है. अबतक 116 लोगों की गिरफ्तारी हई है लेकिन सियासत भी जरबदस्त जारी है. सीएम मनोहर लाल के बयान के बाद सियासी बवाल हो गया है. कल जब इंडिया गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मिले थे तो ये भी मुद्दा उठाया था औऱ आज संसद में मणिपुर के साथ साथ हरियाणा का भी मुद्दा गूंज सकता है. देखें ये वीडियो.
Even on the fourth day of Haryana violence, there is tension in many districts including Nuh, internet is closed. The arrests of the accused are being done continuously. So far 116 people have been arrested, but politics is also going on strongly.