हाथरस कांड में आजतक की खबर का बड़ा असर हुआ है. आखिरकार इस मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. हाथरस के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. जबकि थाने के सभी पुलिसकर्मियों का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की. वहीं प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? देखिए ख़बरे सुपरपास्ट.