हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. पार्टी के के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दो दिन पहले ही पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के लिए निकले थे. तब पुलिस ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर रोक लिया था और वापस दिल्ली भेज दिया था. खबर है कि राहुल गांधी आज फिर हाथरस रवाना हो सकते हैं. बताया जाता है कि वे दोपहर के समय हाथरस के लिए निकलेंगे. उनके साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी जाएगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा करेगा. देखिए ये वीडियो.
Congress has said in a statement that Congress MPs under the leadership of Rahul Gandhi will go to Hathras today afternoon to meet the grieving family of the 19-year old daughter of Uttar Pradesh, who was brutally assaulted, murdered and the body cremated surreptitiously in the middle of night by Yogi Adityanath-led BJP government. Watch the video.