scorecardresearch
 
Advertisement

Superfast News: रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने को तैयार यूरोपीय यूनियन, देखें खबरें सुपरफास्ट

Superfast News: रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने को तैयार यूरोपीय यूनियन, देखें खबरें सुपरफास्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. यह सम्मेलन मुख्य रूप से महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित रहा. आपको बता दें कि नार्डिक देश इस वक्त रूस से खौफजदा हैं, ऐसे में उन्हें भारत से काफी उम्मीदें हैं. यूरोपीय यूनियन ने एक साथ रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. साथ ही ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रूस के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक (Sberbank) सहित दो अन्य प्रमुख बैंकों को अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग भुगतान प्रणाली से हटाने की पेशकश भी की है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

PM Narendra Modi attended the second India-Nordic summit in Denmark on Wednesday. The discussion was based on post-pandemic economic recovery, climate change, renewable energy, and the global security scenario. The European Union has agreed on imposing sanctions on Russian oil. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement