मुंबई के पवई इलाके में 17 बच्चों के अपहरण और पुलिस एनकाउंटर में आरोपी रोहित आर्य के मारे जाने की खबर ने सनसनी फैलाई. बाद में यह मुंबई पुलिस की एक यथार्थवादी मॉक ड्रिल साबित हुई, जिसका उद्देश्य आपातकालीन बंधक संकट से निपटने की तैयारी का परीक्षण करना था. पवई के आरए स्टूडियो में हुए इस अभ्यास में, एक व्यक्ति ने पूर्व मंत्री दीपक केसरकर से विवाद के बाद बच्चों को बंधक बनाया.