scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में चुनावी बैटल या बदला पॉलिटिक्स, Coal Smuggling का क्या है पूरा Case? देखें खबरदार

West Bengal में चुनावी बैटल या बदला पॉलिटिक्स, Coal Smuggling का क्या है पूरा Case? देखें खबरदार

क्या बंगाल की चुनावी बैटल अब 'बदला पॉलिटिक्स' में बदल गई है. आज सीबीआई ने सीधे ममता बनर्जी के परिवार पर शिकंजा कस दिया है. उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पर आज सीबीआई पहुंच गई. अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला के नाम पर नोटिस थमा दिया. सीबीआई कोयला तस्करी मामले में रुजिरा नरूला से पूछताछ करना चाहती है. दीदी के भतीजे तक सीबीआई क्यों पहुंची? लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या बंगाल में खुले तौर पर बदले की राजनीति चल रही है? दो दिन पहले ही कोलकाता की स्पेशल कोर्ट ने गृह मंत्री अमित शाह को पेशी का समन जारी किया था. ये 2018 का मामला है, जब एक रैली के दौरान शाह ने अभिषेक बनर्जी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस पर अभिषेक बनर्जी ने मानहानि का केस कर दिया था. इसी तरह से शुक्रवार को बंगाल पुलिस ने बीजेपी की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक पामेला के पास से 10 लाख की कीमत वाली 90 ग्राम कोकीन मिली थी. आखिर क्यों छिड़ी है सियासत, देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement