scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram का चुनाव Mamata और Suvendu के लिए क्यों बनी अहम की लड़ाई? देखें खबरदार

Nandigram का चुनाव Mamata और Suvendu के लिए क्यों बनी अहम की लड़ाई? देखें खबरदार

नंदीग्राम का चुनाव ममता बनर्जी के लिए सबसे बड़ी राजनीतिक लड़ाई बन गई है. एक तरफ अमित शाह हर मोहरे और हर चाल पर आक्रामक हैं, दूसरी तरफ दीदी व्हीलचेयर पर ही बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश में हैं. डीआईयू ने पड़ताल की है कि नंदीग्राम में किसका बूथ, कितना मजबूत है. नंदीग्राम की लड़ाई में एक एक बूथ का समीकरण साधना होगा, तभी किसी पार्टी को जीत मिल सकती है. वहीं पाकिस्तान में कट्टरपंथियों को अनलिमिटिड आजादी मिलती है. हिंदुओं पर बेहिसाब अत्याचार होते हैं, पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में एक हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है. इस मंदिर को करीब 75 वर्षों के बाद दोबारा खोला गया था. दुनिया भर में कोरोना केस बढ़ने का असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत कम हुई है. वैसे तो इससे पहले क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने पर भी भारत में दाम बढ़ते रहे हैं लेकिन आज दाम घटे हैं. आज पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

The Nandigram Assembly election is going to be the most important battle of the state. The seat is most closely-watched as it is witnessing a direct contest between Mamata Banerjee and her former trustee Suvendu Adhikari, who joined the BJP last year. In this episode of Khabardar, we will analyse that why is the battle of Nandigram is crucial for Mamata Banerjee and Suvendu Adhikari.

Advertisement
Advertisement