पिछले करीब एक वर्ष से दुनियाभर के देशों के बीच एक रेस चल रही थी. रेस इस बात की कि सबसे पहले कोरोना वैक्सीन कौन बनाएगा ? अब इस रेस के रिजल्ट आने शुरु हो गए हैं. ब्रिटेन में अगले हफ्ते से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी ऐलान कर दिया है कि उनके देश में अगले हफ्ते से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी और अब भारत में भी कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग में ज्यादा देर नहीं है. एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जताई है कि इसी महीने यानी दिसंबर के अंत तक या जनवरी की शुरुआत में देश को वैक्सीन का तोहफा मिल सकता है. देखें खबरदार.