नागरिकता बिल कितना सही और कितना गलत, अपने अपने तर्कों से लोकसभा में तीखी बहस चल रही है. लेकिन इस बहस के बीच नाटकीय सीन तब बन गया जब असददुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ दी. ख़बरदार में विश्लेषण की इसी बात का करेंगे. वैसे तो विपक्ष के अधिकतर दल नागरिकता बिल को मुस्लिम विरोधी और संविधान विरोधी बता रहे हैं लेकिन असददुद्दीन ओवैसी अपनी मुस्लिम पॉलिटिक्स में सबसे आगे रहना चाहते हैं शायद इसीलिए वो बिल को फाड़ कर फेंकने वाले नाटकीय अंदाज़ में भी आ गए.