दिल्ली में आज करीब 10 घंटे का वो ड्रामा हुआ जो पहले शायद ही कभी देखा गया हो. पहले कब आपने देखा कि पुलिसवाले अपने लिए इंसाफ मांगते हुए सड़क पर उतर जाएं और अपने अधिकारियों की बात भी ना माने. ये देश की राजधानी को तमाशा बना देने वाला दिन था. दिल्ली पुलिस खुद को बेबस बता रही है. आंसू बहा रही है कि उनके साथ सिस्टम ने ज्यादती की. देखें वीडियो.