खबरदार के खास पेशकश में देखिए कि NIA ने जब देश भर में हुर्रियत के ठिकानों और गिलानी-मलिक के मददगारों पर छापे में क्या मिला. देखें कि सीएम योगी के उत्तर प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पूजा एवं अर्चना के क्या सियासी मायने हैं. क्या इसे मुंह में राम बगल में विकास के तौर पर देखे जाए.