खबरदार के खास पेशकश में देखिए कि कैसे अफगानिस्तान से पाक का आतंकी कनेक्शन है. कैसे सौ आम अफगानी इलाके में आज सैकड़ों लोगों की जान चली गई. कैसे काबुल के डिप्लोमेटिक जोन को भी सुरक्षित नहीं मान जा सकता. कैसे काबुल में हमले से पाकिस्तान में गर्माहट बढ़ गई है. इसके साथ ही देखें कि कैसे मेवात में गोरक्षा के नाम पर डेरी किसानों से खिलवाड़ किया जा रहा है. कैसे सरकार पशुओं का तो फिक्र कर रही है, मगर डेरी के कारोबारी हलकान हो रहे हैं. देखें खबरदार...