scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: पुलवामा पर कब तक बहानों से बचेंगे इमरान?

खबरदार: पुलवामा पर कब तक बहानों से बचेंगे इमरान?

पुलवामा हमले पर पांच दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सफाई.इसकी पहली कोशिश थी.आज फिर पाकिस्तान ने नई कोशिश की,जिससे भारत के आक्रोश की आग से बचा जा सके. आज इमरान खान और उनके आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की मीटिंग हुई. ये मीटिंग पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की थी.जो पाकिस्तान के सुरक्षा मामलों में सर्वोच्च फैसले करने वाली कमेटी है. इसमें पाकिस्तान की सरकार और उसकी आर्मी के जनरल होते हैं.इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो बयान जारी किया है.उसमें फिर से पुलवामा हमले को लेकर सफाईयां दी हैं. बहाने बनाए हैं और दिखावे वाले एक्शन की बात की है.

Pakistan top security body said the country was not involved in any way in the Pulwama incident, which was conceived, planned and executed indigenously as Prime Minister Imran Khan authorised the military to respond decisively to any Indian misadventure.

Advertisement
Advertisement