देश में मोदी सरकार की दूसरी पारी के 75 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 75 दिनों में पीएम मोदी और सरकार के कामकाज को देश की जनता क्या रेटिंग दे रही है. तीन तलाक कानून बनाकर मोदी सरकार फायदे में रही है या नुकसान में. देश में पीएम मोदी का जादू बढ़ा या कम हुआ और अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी का फायदा होगा या नुकसान. इन बड़े सवालों पर देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे-कार्वी ने जो सर्वे किया है, देखिए खबरदार में सभी नतीजे.