पाकिस्तान के पास हमेशा ये रास्ता रहा कि वो आतंकियों को पाले-पोसे-उनके ज़रिए आतंक फैलाए और उन गुनाहों के हिसाब से बचकर भी निकल भी जाए. लेकिन भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान के ये रास्ते बंद किए उससे पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान को अपने आतंक का हिसाब निया को भी देना पड़ रहा है. इस वक्त पाकिस्तान टेरर फंडिंग पर निगरानी रखने वाली वैश्विक संस्था FATF यानी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के कटघरे में है. देखिए खबरदार में पूरा विश्लेषण.