लालू परिवार के करप्शन का बही-खाता मोटा ही होता जा रहा है. जिसमें नए-नए चैप्टर जुड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को पटना में जो सीन आपने पूरे दिन देखा उसका अगला पार्ट शनिवार को दिल्ली मे दिखाई दिया. फर्क बस इतना था कि कल राबड़ी-तेजस्वी थे तो आज लालू की बेटी मीसा और दामाद शैलेश का नंबर था.दिल्ली में ईडी ने लालू की सांसद बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से मैराथन पूछताछ की. मीसा दंपत्ति से जुड़े तीन फार्म हाउस में 7 घंटे तक सवाल-जवाब हुए.