मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं. मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बाीच मध्य प्रदेश में BJP-कांग्रेस का विधायक बचाओ अभियान शुरू हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. भोपाल में BJP दफ्तर के बाहर करीब पांच बसें खड़ी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायकों को गुजरात, दिल्ली या बेंगलुरू ले जाया जा सकता है. भाजपा विधायक कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. देखिए खबरदार.