लॉकडाउन को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई और सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हो चुका है बस ऐलान बाकी है. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने जान भी और जहान भी की बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है. जब देश का हर एक नागरिक जान भी, जहान भी दोनों की चिंता करते हुए अपना दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी. लॉकडाउन को बढ़ाना क्यों जरूरी? खबरदार में देखिए विश्लेषण.