scorecardresearch
 
Advertisement

अब चीन की नजर देपसांग-दौलत बेग ओल्डी सेक्टर पर? देखें ये रिपोर्ट

अब चीन की नजर देपसांग-दौलत बेग ओल्डी सेक्टर पर? देखें ये रिपोर्ट

भारत और चीन के टकराव के बीच आप गलवान, देपसांग, हॉट स्प्रिंग्स, पेंगॉन्ग त्सो, डोकलाम, नाकुला जैसी कई जगहों के नाम सुन रहे होंगे. लेकिन आपको इन लोकेशन्स का अंदाज़ा नहीं होगा. इसलिए हमने एक सरल सा नक्शा बनाया है ताकि आपको भारत और चीन के बीच 3488 किलोमीटर लंबी LAC से जुड़े ये नाम और इनकी लोकेशन समझ में आ जाए. ये वो मुख्य प्वाइंट्स हैं जहां भारत और चीन के बीच टकराव होता है. अब तक गलवान और पेंगॉन्ग त्सो में चीन ने अतिक्रमण की नीति अपनाई है अभी इन मोर्चों पर बातचीत भी चल रही है और दोनों देशों ने आक्रामक रुख भी अपनाया हुआ है. लेकिन चीन के इरादे इतने पर ही रुक जाने के नहीं है. चीन ने दौलत बेग ओल्डी और देपसांग सेक्टर में नया फ्रंट खोल दिया है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement