खबरदार में बात जम्मू कश्मीर से मिले उस बड़े संकेत के विश्लेषण की जिस संकेत में कश्मीर की बदलती सियासी सोच को समझा जा सकता है. आज जिस तरह से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला 6 अगस्त के बाद पहली बार दिखे और जिस हाव-भाव में वो कैमरे के सामने आए, कश्मीर की सियासत में उसके बड़े मायने हैं.