इस बार बीफ विवाद है और एक दूसरे को ललकारते, पुराने किरदार फिर आमने-सामने हैं. दादरी कांड के बाद एक तरफ गाय से जुड़ी भावनाएं भुनाई जा रही हैं तो दूसरा पक्ष भी अल्पसंख्यकों के ज़ख्मों पर मरहम की बजाए राजनीतिक रोटियां सेंकने में ही ज्यादा जुटा दिख रहा है.