आज नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी के बहाने कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए ऐसी चुभने वाली बातें की हैं. जिनसे बेचैन कांग्रेस ने पीएम मोदी को आज का औरंगज़ेब तक कह दिया. ये 43 साल पहले की इमरजेंसी को लेकर 2018 की राजनीति का वो तीखापन है. जिसमें नरेंद्र मोदी और गांधी परिवार की राजनैतिक लड़ाई का नया राउंड शुरू हो चुका है. मोदी सरकार की कोशिश ये है कि इमरजेंसी के बहाने ये बताया जाए कि आज की जो कांग्रेस बात बात पर इमरजेंसी कहती है. उस इमरजेंसी में असल में इंदिरा गांधी के राज में कांग्रेस ने क्या किया था. इस राजनैतिक लड़ाई में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उतरना. ये भी बताता है कि खतरे में लोकतंत्र के नाम पर पूरे साल विपक्ष के हमले से बदला. नरेंद्र मोदी सिर्फ एक मौके से ही ले सकते हैं.