ख़बरदार में आज पाकिस्तान की बात करेंगे जिसकी सरकार और सेना भारत को इस बात की दुहाई देने में लगी है कि भारत पुराना भारत क्यों नहीं है. भारत अब नया भारत क्यों हो गया है. इमरान खान ने दुनिया को भारत के एटम बम का डर दिखाना शुरू कर दिया है. नए भारत ने पाकिस्तान का ऐसा हाल कर दिया है कि वो अपनी सुध बुध खो चुका है, लेकिन पाकिस्तान के लिए तो अभी ये सिर्फ झांकी है क्योंकि भारत की तैयारी में अब पीओके की बारी है. देखिए खबरदार.