कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है और 21 दिनों के लॉकडाउन के 10वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संदेश दिया. ये संदेश था कोरोना के अंधेरे के खिलाफ जंग के लिए. ये संदेश था हार नहीं मानने के लिए. ये संदेश था इस आत्मविश्वास के लिए कि हम 135 करोड़ भारतवासी कोरोना को हराएंगे. 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक उन्होंने देशवासियों से घर में उजाला करने को कहा है. इस बीच गृह मंत्रालय ने उन घटनाओं को गंभीरता से ले लिया है जिनमें स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले हुए हैं. मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वो स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा दें और हमलावरों पर एक्शन लें. देखिए खबरदार में पूरी रिपोर्ट.