scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: मजबूर मजदूरों के घर के रास्ते में मौत खड़ी है!

खबरदार: मजबूर मजदूरों के घर के रास्ते में मौत खड़ी है!

यूपी के ओरैया में, मज़दूरों से भरी एक गाड़ी और ट्रक की टक्कर हुई. जिसमें 24 मज़दूरों की जान चली गई. लॉकडाउन में, काम धंधे बंद हो जाने के बाद ये मज़दूर किसी तरह ज़िंदा अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना पर राजनीतिक लड़ाई भी शुरु हो गई है और राजनीति के शोर में असली खबर और असली सवाल खो गया है कि मज़दूरों का पलायन कब रुकेगा और ये कौन सुनिश्चित करेगा कि मज़दूर ज़िंदा और सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं? 18 मई से देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरु होने वाला है. इस नये रंग रूप वाले लॉकडाउन में मज़दूरों की ज़िंदगी की गाड़ी पैदल चलेगी या कोई ऐसा इंतज़ाम होगा जो मज़दूरों के दर्द को कम कर सके? देखिए खबरदार.

Advertisement
Advertisement