यूपी के कासगंज की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए, जहां गणतंत्र दिवस पर दो समुदायों के बीच हिंसा से 26 जनवरी के जश्न का मजा फीका हो गया. कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा रैली निकली जिसके दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. खबर यही है कि तिरंगा रैली विश्व हिंदू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की थी. कार्यकर्ताओं ने रैली में भारत माता की जय बोले तो किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया. इस पर तनातनी हुई और कासगंज में हिंसा की आग फैलती चली गई. यूपी सरकार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सीनियर अफसर कल से दावा कर रहे हैं कि हालात पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाएगा लेकिन थोड़ी देर पहले हिंसा की एक और घटना हुई है. उपद्रवियों ने एक कार को आग लगा दी. देखें पूरी रिपोर्ट...