उत्तर प्रदेश की चुनावी पिच पर नेताओं की प्रचार वाली एक महीने से चल रही इनिंग आज खत्म हो गई. इसमें भी चुनाव के आखिरी राउंड का प्रचार क्रिकेट के ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच की तरह रहा. हर नेता बस अपना बैट घुमाने में लगा रहा यानी वोट वाले रन जैसे-तैसे या कैसे भी बनाने की पूरी कोशिश की गई.यूपी चुनाव के फाइनल ओवर की 40 सीटें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार तीन दिन तक वाराणसी की चुनावी पिच पर प्रचार की धुंआधार बैटिंग करना. 'खबरदार' में पेश है यूपी का सियासी विश्लेषण.