वाराणसी की चुनावी पिच पर पीएम मोदी की नॉट आउट पारी दूसरे दिन भी जारी रही. पीएम की इनिंग शनिवार को जिस स्कोर पर खत्म हुई थी. रविवार को उसी स्कोर से मोदी ने आगे की बैटिंग शुरू की. चक्रव्यूह के सात दरवाजे की तरह यूपी का विधानसभा चुनाव भी सात चरणों में संपन्न हो रहा है. वाराणसी इस चक्रव्यूह का सातवां दरवाजा है, जिसे तोड़ने के लिए खुद पीएम मोदी खड़े हैं.