बलात्कारी बाबा राम रहीम को कितने वर्षों की सजा होगी? इससे भी बड़ा सवाल ये है कि हरियाणा का क्या होगा? क्या फिर हरियाणा में रक्तपात होगा? क्या फिर से हरियाणा की हिम्मतवाली पुलिस डेरा के गुंडों के आग दंडवत होगी? ये सारे सवाल बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसलिए खबरदार में देखिए हरियाणा में हिंसा रोकने की तैयारी कितनी पुख्ता है.