पहली बार कोई भारतीय न्यूज चैनल जाकिर नाइक तक पहुंचा है. आज तक के कैमरे ने जाकिर नाइक को सऊदी अरब के जेद्दा में पकड़ा है, जहां वो ढाका हमले के गुनहगारों से कट्टरपंथी सोच वाले कनेक्शन और आतंकवाद से हमदर्दी के आरोपों के बाद पिछले तीन हफ्ते से मौजूद है. और भारत आने में आनाकानी कर रहा है.