मध्यप्रदेश के भोजशाला में बसंत पंचमी का दिन शिवराज सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है. भगवा संगठनों ने नमाज की सूरत में पूजा भोजशाला से बाहर करने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि पूजा और नमाज दोनों के लिए बंदोबस्त उसी तरह होगा जैसे पहले होता रहा है.
khabardaar episode of 10th february 2016 on madhya pradesh basant panchmi controversy and cm shivraj