आरबीआई कह रही है कि बैंकिंग सिस्टम में कैश की कमी नहीं है. पहले से कहीं ज़्यादा नोट हैं, लेकिन ये नोट अगर हैं, तो फिर कहां गायब हो गए. क्योंकि देश के करीब छह राज्यों से हमारे पास रिपोर्ट आई है कि एटीएम खाली पड़े हैं. कहीं-कहीं बैंकों के पास भी कैश नहीं है. पिछले हफ्ते-10 दिन से देश के कुछ इलाकों में कैश की कमी धीरे-धीरे कैसे अचानक एक संकट बन गई. श्वेता सिंह के साथ खबरदार में देखिए कैश की कमी पर खास विश्लेषण.....