डोकलाम में चीन और भारत के बीच तनातनी की स्थिति लगातार बनी हुई है. चीन चाहे जितनी बांहें फड़का ले लेकिन इस बार उसकी दाल नहीं गलने वाली क्योंकि इस बार बॉर्डर पर भारत की तैयारी 200 फीसदी है और देश एक इंच जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है.चीन धमकी की भाषा में बात कर रहा है. उसकी मंशा कतई बातचीत से मसला सुलझाने की नहीं दिखती. चीन के अलग-थलग पड़ने के भी संकेत दिख रहे हैं. अमेरिका के रक्षा और विदेश विभाग ने बातचीत से हल निकालने को कहा है. लेकिन चीन इस सलाह पर अमल करेगा, इस पर शक है.