खबरदार की खास पेशकश में देखिए कि कैसे चीन के आक्रामक होने के बाद जब भारत ने अपना पक्ष रखा तो दुनिया के सारे देश भारत के ही पक्ष में आ गए. इस पर देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सरकार का पक्ष संसद में रखती हैं. वह बता रही हैं कि कैसे भारत अपने सैनिकों को डोकलाम से तब तक नहीं हटाएगा जब तक चीन भी अपने सैनिकों को वहां से नहीं हटाती. इस बीच पाकिस्तान भी अपनी ओर से तत्परता बरत रहा है कि वह कैसे चीन से नजदीकियां बढ़ाकर भारत से उलझ सके. वहीं भारत पाकिस्तान के ऐसे तमाम मंसूबों पर पानी फेरने की फिराक में है. देखें पूरी रिपोर्ट...