भारत ने संकेत दे दिए हैं कि दुनिया बोले ना बोले भारत संयुक्त राष्ट्र के मंच से ये कहेगा कि उत्तर कोरिया को जिन देशों ने एटमी ताकत बनाया, जिन देशों की वजह से आज उत्तर कोरिया दुनिया का सबसे बड़ा खतरा बन गया है, उन देशों के एटमी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए.ये बात पूरी दुनिया को पता है कि उत्तर कोरिया को एटमी तकनीक 20 साल पहले पाकिस्तान ने चोरी-छुपे बेची थी. इसके बदले उत्तर कोरिया से लाखों डॉलर की रिश्वत ली गई.