आज करगिल विजय दिवस है. ये मौका है अपने उन बहादुर सैनिकों को याद करने का जिन्होंने मातृभूमि की खातिर अपनी जान हंसते-हंसते कुर्बान कर दी. करगिल युद्ध भारतीय सेना की विजय गाथा का प्रतीक है. करगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाने वाली देखिए ये शॉर्ट फिल्म. इस शॉर्ट फिल्म को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है. इसे देखकर हर हिंदुस्तानी का दिल गर्व से ऊंचा हो जाएगा.