scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आतंकियों को बचाओगे तो बार-बार मार खाओगे

खबरदार: आतंकियों को बचाओगे तो बार-बार मार खाओगे

आज पाकिस्तान के हर झूठ को भारतीय सेना ने सबूतों की मिसाइल से ध्वस्त कर दिया है. पाकिस्तान का पहला झूठ ये था कि उसने कल की हरकत को लेकर एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया था. ये बात सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस ने वो मिसाइल का टुकड़ा दिखा कर झूठी साबित कर दी. जिस मिसाइल को पाकिस्तान के सिर्फ एफ-16 लड़ाकू विमान में ही इस्तेमाल किया जाता है. यही एफ-16 लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमानों ने मार गिराया था. जब पाकिस्तान एलओसी पर आतंकियों का बदला लेने आया था, लेकिन बात सिर्फ इतनी भर नहीं है. आज भारतीय सेना, वायुसेना और नौ सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा गया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है और इसका मतलब क्या होता है. ये बात समझ लेनी चाहिए, क्योंकि भारतीय सेना ने खुद को हर तरीके से तैयार बताया है और ये कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकियों को सपोर्ट करता रहेगा. तब तक आतंकवादियों और उनके अड्डों को भारत ध्वस्त करता रहेगा.

In a joint press conference, representatives of Indian Air Force, Army and Navy said that Pakistan used F16 planes to target military installations near the line of control Rajouri, Jammu and Kashmir. On Thursday evening, Indian Army's Major General Surendra Singh Mahal said, Pakistan air force attempted to target military establishments in Jammu and Kashmir. Specifically, they targeted a brigade headquarters, a battalion headquarters, forward defences and a logistics installation.

Advertisement
Advertisement